बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गुलावठी-हापुड़ बॉर्डर स्थित रुई धुनने की टाल में मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। रिपोर्ट में युवक की पीट-पीट कर हत्या करना सामने आया है। पुलिस हत्या के पीछे का कारण पता करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि गुलावठी-हापुड़ बॉर्डर स्थित रुई धुनने की टाल में बुधवार की सुबह एक शव पड़ा मिला था। शव की पहचान बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी भंवर सिंह के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया था। जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि भंवर सिंह की मौत मारपीट के कारण हुई है उनके सिर, चेहरे, होंठ, गर्दन, सीना, हाथ और पैरों में चोट के कई निशान हैं। हत्यारोपियों ने उनकी हत्या कर शव को रुई धुनने की टाल में फेंक दिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।