बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर आरोपी को एक अभिसूचना के आधार पर जेवर रोड हरे कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक रॉयल एनफील्ड बुलेट बरामद हुई है। आरोपी की पहचान सूफियान पुत्र निसार निवासी बंसल सिनेमा के पीछे नई बस्ती चौधरीवाड़ा कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
बता दें कि आरोपी के पास से बरामद रॉयल एनफील्ड को वर्ष 2023 में कमिश्नरेट गौतमबुधनगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना सूरजपुर पर मुअसं- 700/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद बुलंदशहर व कमिश्नरेट गौतमबुधनगर समेत छह मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।