बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी भट्ठा कारोबारी के बेटों पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने भट्ठा कारोबारी से ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग भी की थी जिनके कब्जे से पुलिस को एक कार, तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आपको बता दें कि सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 11 मार्च 2025 को खुर्जा कोतवाली पर पीड़ित रामेश्वर दयाल ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव फिरोजपुर में ही उनका ईट का भट्टा है। जो अभी बंद चल रहा है। 10 मार्च की रात को उनके दोनों बेटे बाइक से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गए। उनके घर पहुंचने के कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से फोन आया और ढाई करोड रुपए की मांग की गई। इसके साथ धमकी भी दी गई कि इस बार बच्चे बच गए हैं रुपए नहीं मिले तो अगली बार उन्हें जान से मार दिया जाएगा जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी। बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार की रात को जेवर मार्ग स्थित रामगढ़ी गेट से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस को एक कार, तमंचा, लूटा हुआ मोबाइल और दो अन्य मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी निवासी रोहित, हिसार निवासी मनीष व आशीष के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा बदमाशों से पूछताछ करने पर आरोपी रोहित ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2024 को वह रामेश्वर दयाल के भट्टे पर मुनीम की नौकरी मांगने गया था। रामेश्वर दयाल ने उसे नौकरी पर रख लिया। पहले ही दिन शराब पी ली जिसके कारण भट्टे मलिक ने उसे नौकरी से बेइज्जत करके निकाल दिया। तब से ही आरोपी रोहित पुरानी रंजिश रखने लगा। आरोपी ने रामेश्वर दयाल के बेटे की इंस्टाग्राम आईडी से रेकी की और 10 मार्च को दिल्ली से बुकिंग पर कार ले ली। वहां से गांव फिरोजपुर आए और उसके बेटों पर फायरिंग की। इसके बाद आरोपी हरियाणा के सोहना में एक युवक से बात करने के बहाने मोबाइल छीनकर रामेश्वर दयाल से रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
भट्ठा कारोबारी के बेटों पर फायरिंग कर मांगी ढाई करोड़ की रंगदारी, तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES