बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू की पुलिस व स्वाट टीम देहात की शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 21 अंगूठी पीली धातु की, 60 ग्राम पीली धातु के आभूषण (अन्य जनपदों की घटनाओं से संबंधित), एक मोटरसाइकिल तथा दो तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शादिक जब्बार जाफरी पुत्र जब्बार जाफरी निवासी वेदांत पार्क थाना वशिन्द धागांव जनपद थाणे (महाराष्ट्र) व समीर बेग पुत्र हिम्मत लाल बेग निवासी कोतवाल मोहल्ला थाना कुंडली जनपद बैलगावी (कर्नाटक) के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना पहासू की पुलिस व स्वाट टीम देहात नगला फतिहाबाद बम्बा पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को गांव बनैल की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिसको रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर वापस गांव बनैल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल गिराकर आम के बाग में भागने लगे। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
ज्ञात हो कि बदमाशों ने 6 अप्रैल 2025 को थाना पहासू क्षेत्र के अंतर्गत सुनार की दुकान में टप्पेबाजी कर घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना पहासू पर मुअसं- 107/25 धारा 305(1) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त समीर बेग पर जनपद कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान व बुलंदशहर में नौ मुकदमे पंजीकृत है तथा शादिक जब्बार जाफरी पर राजस्थान व बुलंदशहर में चार मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।