बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव हबीबपुर के सौदा गेट के मुख्य द्वार पर लगे डॉ. भीमराव अंबेडकर का झंडा मंगलवार की रात कुछ अराजनैतिक तत्वों द्वारा उतारने का मामला सामने आया है जिसके बाद यह नजारा देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा जिन्होंने जमकर प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया और झंडे को वापस से लगवाया। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। गांव हबीबपुर सौदा गेट के मुख्य द्वार पर बाबासाहेब का झंडा लगा हुआ था। कुछ अराजनैतिक तत्वों ने झंडे को गेट से उतार दिया। जब ग्रामीणों की नजर गांव के मुख्य गेट पर पड़ी तो उन्हें गेट पर झंडा नहीं दिखा जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। सीओ खुर्जा ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। गांव का माहौल बिगड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।