बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की सुबह घुड़चढ़ी के दौरान एक साथ तीन डीजे बज रहे थे। तेज आवाज में एक साथ बज रहे तीनों डीजे को पुलिस थाने ले आई। इस दौरान पुलिस ने डजे संचालकों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। आपको बता दें कि कस्बा निवासी युवक की गुरुवार की सुबह करीब दस बजे घुड़चढ़ी की रस्म हो रही थी। घुड़चढ़ी में तीन डीजे एक साथ बजे रहे थे जैसे ही घुड़चढ़ी थाने के सामने पहुंची तो पुलिस ने उन्हें बंद करा दिया। मौके पर दूल्हे पक्ष के रिश्तेदार और लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद पुलिस ने डीजे की एक गाड़ी को छोड़ा जिसके बाद घुड़चढ़ी की रस्म पूरी हुई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि तेज आवाज और नियम विरुद्ध तरीके से डीजे बजाया जा रहा था। नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।