बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव सौंदा हबीबपुर में 20 जनवरी को हुए भूमि विवाद में फायरिंग के मामले में पुलिस ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। खुर्जा नगर पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह को सुबह करीब दस बजे रिमांड पर लिया और घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की। आपको बता दें कि खुर्जा-जेवर रोड पर स्थित प्लॉट नंबर 288 को लेकर बचन सिंह और जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी जो 20 जनवरी को हिंसक झड़प और फायरिंग में बदल गई। इस मामले में पुलिस नाहर सिंह से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान नाहर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने निर्माणाधीन प्लॉट से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और 20 लाठी-डंडे बरामद किए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
भूमि विवाद में जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह को पुलिस ने लिया रिमांड पर
RELATED ARTICLES