बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर निवासी जिला शाहजहांपुर के थाना पुवायां में तैनात सिपाही मोहित कुमार पिछले शुक्रवार को कार से कही जा रहे थे। अमरोहा जनपद में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके बाद रविवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें कि करीब एक माह पूर्व ही शादी के बंधन में बंधे मोहित अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे।बीते दिनों मोहित कुमार छुट्टी पर अपने गांव सलेमपुर आए थे। शुक्रवार को जब वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे। तभी अमरोहा जिले में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया। मोहित की मौत की खबर से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।