बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर की पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में महिला पुलिसकर्मी अंशु के 35 वर्षीय पति अनुज का शव फंदे से लटका मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें मौत का कारण हैंगिंग आया है। आपको बता दें कि महिला कांस्टेबल अंशु की तैनाती न्यायालय समन सेल में है। वही उनके 35 वर्षीय पति अनुज कुमार मेरठ के एक निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते थे। अनुज शराब पीने का आदि था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। रविवार की दोपहर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद अनुज कमरे में चला गया और अंदर से कुंडी लगा ली। काफी देर तक वापस न आने पर अंशु व अन्य परिजनों द्वारा दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो युवक का शव फंदे से लटक रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
महिला कांस्टेबल के पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया हैंगिंग
RELATED ARTICLES