बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरोरा क्षेत्र के गांधी घाट पर जिला अलीगढ़ से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के बैग से अज्ञात चोरों ने मोबाइल, नकदी, एटीएम कार्ड व घड़ी चोरी कर ली। स्नान के बाद आए परिजनों को बैग खाली मिला जिसके बाद उन्होंने 112 डायल कर मामले की सूचना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जिला अलीगढ़ के थाना चंडौस क्षेत्र के गांव दौरऊ निवासी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने परिजनों के साथ शनिवार को नरोरा के गांधी घाट पर गंगा स्नान करने आए थे। गंगा स्नान जाने के दौरान उन्होंने नकदी, पर्स, घड़ी व कीमती सामान बैग में रख दिया और स्नान के लिए चले गए। जब वह स्नान करके लौटे तभी साइड में खड़ी एक अज्ञात लड़की उनके बैग पर गिर गई। इसके बाद उन्होंने उसे डांट पर भगा दिया और बैग चेक किया तो कीमती सामान गायब मिला। इसके बाद चोरी किए एटीएम कार्ड से पीड़ित के बैंक खाते से चोरों ने 1.05 लाख रुपए निकाल लिए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक रामनारायण सिंह ने बताया कि लड़की शरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के बैग से कीमती सामान चोरी, एटीएम से निकले 1.05 लाख रुपए
RELATED ARTICLES