बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र के डिबाई-शिकारपुरा मार्ग पर स्थित गांव मोरजपुर में शनिवार की रात गोवंश को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकरा गई। बस में बैठे यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आपको बता दें कि गांव मोरजपुर के रहने वाले वनी सिंह की सड़क के पास दुकान है। शनिवार की रात करीब 11:00 बजे कौशांबी डिपो की रोडवेज बस बदायूं से दिल्ली जा रही थी। इसी बीच एक गोवंश बस के सामने आ गया। बस के चालक ने बस से अचानक नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के किनारे एक दुकान से टकरा गई। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। किसी को कोई चोट नहीं आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
रोडवेज बस के चालक ने खोया नियंत्रण, दुकान से टकराई बस
RELATED ARTICLES