बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ की पुलिस सत्यवीर की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को एक दुपट्टा (आलाकत्ल), एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान इंद्रजीत उर्फ बिट्टू पुत्र सत्यवीर निवासी गांव धनौरा थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर व जैकी पुत्र सत्यवीर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि थाना ककोड़ क्षेत्र में 2 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति का शव मिला था जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसके बाद थाना ककोड़ पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण के लिए थाना ककोड़ की पुलिस व एसओजी को लगाया गया था जिसके द्वारा घटना का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक शराब के नशे में उनकी बहन को छेड़ता था और बड़े बेटे की शादी भी पिता के शराब पीने से टूट गई थी। मृतक के नाम 38 बीघा जमीन थी। इसके साथ ही मृतक के दोनों पुत्रों को लगता था कि उनके पिता सत्यवीर अपनी जमीन बेच देगा। इसी कारण मृतक के दोनों पुत्रों ने अपने पिता सत्यवीर को मारने की योजना बनाई और 02 अप्रैल 2025 की रात में जब सत्यवीर शराब पीकर घर आया तो योजनानुसार मृतक के बड़े पुत्र इंद्रजीत ने खाने में नींद की गोली मिला दी तथा जब सत्यवीर सो गया तो मृतक के दोनों पुत्र इंद्रजीत व जैकी ने दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी तथा दोनों के द्वारा शव को मोटरसाइकिल पर ले जाकर गांव में मंदिर के पास बम्बे के किनारे खाली प्लॉट में डाल दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक दुपट्टा, एक मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सत्यवीर हत्याकांड: हत्या करने वाले दोनों पुत्र गिरफ्तार, कब्जे से दुपट्टा समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES