बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक लक्ष्मीराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में विधायक खेत में भूसे की गठिया बंधवाकर किसान के सिर पर रखवाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को मौसम खराब हो गया था जिसके चलते आसपास के इलाके में बारिश भी हुई और फिर शुक्रवार की सुबह भी मौसम खराब नजर आया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह शुक्रवार को अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी कार्यक्रम में जा रहे थे तभी उन्हें खेत में किसान भूसे की गठिया बांधता हुआ नजर आया। लक्ष्मीराज सिंह गाड़ी से उतरकर खेत में पहुंचे और भूसे की गठिया बंधवाने में किसान की मदद में जुट गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद से लोग विधायक की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
किसान की मदद के लिए उतरे विधायक ने भूसे की गठिया बंधवाई
RELATED ARTICLES