बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): आगामी त्यौहार के चलते यात्रियों को सफर करने में मुश्किल हो सकती है। ऐसे में ट्रेनों में आरक्षित सीटें फुल हो चुकी है। ट्रेनों में बुकिंग के लिए यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है। आपको बता दें कि होली पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों ने एक माह पूर्व से ही टिकटों की बुकिंग करानी शुरू कर दी थी। कुछ लोग समय के अभाव में टिकट बुक नहीं कर सके, वो अब रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर पहुंच रहे हैं। बुलंदशहर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सूबेदारगंज और सप्ताह में दो दिन जम्मू के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। दोनों ट्रेनों में ही 8 मार्च से सीट उपलब्ध नहीं है। इसी के साथ दोनों ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी की आरक्षित सीटें फुल होने के साथ लंबी वेटिंग चल रही है। त्योहारों के चलते वेटिंग का यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे यात्रियों का सफर कठिन हो रहा है।