बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के अंतर्गत अलीगढ़ चुंगी पर पुलिस ने बुधवार की रात चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। अलीगढ़ चौराहे पर तेजी से आ रही कार का ब्रेक नहीं लगे जिसके बाद चेकिंग कर रही पुलिस ने दूर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने कार को सीज कर आरोपी चालक पर कार्यवाही की है। आपको बता दें कि शिकारपुर सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि बुधवार की रात थाना पहासू की पुलिस अलीगढ़ चुंगी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी खुर्जा-छतारी रोड की ओर से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी जिसको पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। इस दौरान आरोपी कार को तेज रफ्तार से भगा ले गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आगे जाकर कार को रोक लिया। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है और कार सवार चालक के खिलाफ कार्यवाही की। कार में सवार चालक गांव फजलपुर निवासी अनुज और गांव त्यौर बुजुर्ग निवासी जोनेश था।