बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर मार्ग पर गुरुवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने समसपुर चौकी का निर्माण किया। फरियादियों की परेशानी को देखते हुए इस चौकी का निर्माण हुआ है। आपको बता दें कि इस नई समसपुर चौकी क्षेत्र में 11 गांव पड़ते हैं। पहले यह सभी 11 गांव जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र में आते थे। जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी में आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसको ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने समसपुर चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर, चौकी प्रभारी सत्येंद्र बालियान व मुकेश आदि उपस्थित रहे।