बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर के गांव आबदानगर निवासी 13 वर्षीय बिलाल सोमवार को मुंडाखेड़ा स्थित अपर गंगनहर में नहाते समय डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि खुर्जा के गांव आबदानगर निवासी तौसीर ने बताया कि सोमवार की दोपहर उनका बेटा बिलाल अपने दोस्तों के साथ मुंडाखेड़ा गंगनहर में नहाने गया था। उसके दोस्तों ने घर आकर बताया कि वह सभी किनारे पर नहा रहे थे तभी अचानक तेज बहाव आया और बिलाल का संतुलन बिगड़ा जिसके कारण बिलाल बहाव के साथ नहर के बीच में पहुंचा और डूब गया। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।