बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुरली में एक नवविवाहिता का शव गुरुवार को उसके ही बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव देख परिजनों के होश उड़ गए और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतका की सास सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि मृतका के भाई सुनील ने बताया कि 11 माह पूर्व उसकी बहन 23 वर्षीय शिवानी का विवाह संदीप के साथ हुआ था। दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता का मानसिक शारीरिक शोषण करते थे। मृतका शिवानी अपने छोटे भाई की शादी में मायके गई थी। दो दिन पूर्व ही वह मायके से लौटी थी जिसके बाद विवाहिता ने गुरुवार को पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ सुनीता मलिक, सीओ पूर्णिमा सिंह व फॉरेंसिक विभाग के टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।