बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव इस्माइला के निकट आरआर गेस्ट हाउस में रविवार की सुबह 17 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आपको बता दें कि परिजनों का कहना है कि शनिवार की शाम किशोरी जंगल में घास काटने के लिए गई थी। इसके बाद गांव के ही दो युवक किशोरी को बाइक पर बैठकर अपने साथ ले गए। रात करीब दस बजे परिजनों की शिकायत पर पीआरवी पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया था। आरोप है कि पुलिस ने देर रात युवक को छोड़ दिया। इस वजह से मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने दो युवकों पर किशोरी के अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। आरआर गेस्ट हाउस के संचालक रवि ठाकुर ने बताया कि वह सुबह करीब आठ बजे गेस्ट हाउस पहुंचे तो अंदर बने कमरे के गेट पर किशोरी का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने तुरंत मामले से पुलिस को अवगत कराया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्वजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल कुमार पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि मृतक किशोरी के गाल पर चोट के निशान हैं। एसपी सिटी ने मामले में जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।