बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव ईसापुर में तालाब में गुरुवार को एक युवक का शव तैरता मिला। शव को देख आसपास के लोगों में हड़कंप पहुंच गया। ग्रामीणों ने 112 डायल कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोशिश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना प्रभारी सुनीता मलिक का कहना कि ग्रामीणों ने गुरुवार के शाम सरकारी विद्यालय के निकट तालाब में एक शव को तैरता हुआ देखा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान कराने का प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार, शव दो दिन पुराना लग रहा है। मृतक की आयु करीब 40 वर्ष लग रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।