बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू के पलरा झार नहर के पास दुल्हन लेकर लौट रही कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्रामीणों व बारातियों की सहायता से दुल्हन की गाड़ी को खेत से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी की हालत स्वस्थ है।