बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के न्यायालय परिसर में तारीख पर आए दो भाइयों के साथ उनकी पत्नियों और ससुराल वालों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के रहने वाले राज़ुद्दीन खान ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई की शादी अलीगढ़ जनपद के खैर थाना क्षेत्र के गांव जडड़ाना निवासी गुलफशा और शाहना के साथ हुई थी। दोनों का अपनी-अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। पत्नियों को लाने के लिए पीड़ित भाइयों ने भी परिवार न्यायालय में वाद दायर किया हुआ है। मामला दो अप्रैल का है जब वह और उसका भाई रिजवान परिवार न्यायालय में तारीख पर पहुंचे। इस दौरान उसकी पत्नी गुलफशा और भाई की पत्नी शहाना, साले शाकिर और जावेद के साथ न्यायालय पहुंचे जहां उनके साथ अभद्रता की और हमला कर दिया जिसके बाद आरोपियों ने धमकी भी दी। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
न्यायालय पहुंचे भाइयों पर उनकी पत्नियों ने किया हमला
RELATED ARTICLES