बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव जवां के रहने वाले किसान को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा जिनकी रविवार की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि मामला शनिवार की दोपहर का है जब गांव जवां निवासी 42 वर्षीय चाचा रामस्वरूप शर्मा उर्फ शाका अपने घर पर थे। शनिवार की दोपहर गांव के रहने वाले विपिन ने चाचा रामस्वरूप शर्मा को किसी बहाने से हरेंद्र के घर पर बुलाया। वहां किसी बात को लेकर विपिन व उसके साथियों ने चाचा को बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान परिजनों ने घायल किसान को खुर्जा जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। किसान के भतीजे ने शनिवार को जहांगीरपुर के थाने में तहरीर देते हुए आरोपी विपिन व अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रविवार देर रात उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि किसान की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।