बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रूकमणि विहार के रहने वाले पीड़ित को कुछ युवकों ने तीसरी मंजिल से लटका दिया और उसके साथ जमकर मार पिटाई की। सड़क पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मामला उस समय का है जब पीड़ित अपनी पत्नी के साथ घर पर बैठा हुआ था तभी कुछ आरोपी घर में घुस गए और युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी युवक को तीसरी मंजिल पर ले गए और छत से लटकाकर पीटने लगे। सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी ने यह दृश्य अपने फोन में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसके बाद पीड़ित की पत्नी थाने पहुंची और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। सीओ अनूपशहर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी देवू सिंह, विनय सिंह, लवकुश, राजेश और कृष्णा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तीसरी मंजिल से लटकाकर युवक को पीटा, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES