बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के नरौरा गंगा बैराज से निकल रही हजारा नहर में एक अज्ञात युवती ने गुरुवार को छलांग लगा दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर बैराज पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलने पर एसडीम डिबाई कमलेश कुमार गोयल भी घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरू कर दी।