बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी की सुबह उसकी 19 साल की बेटी घर से किसी काम से निकली थी लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटी जिसे काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को मामले से अवगत कराया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली कि बेटी को हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव लाखन का रहने वाला आशीष बहला-फुसला कर ले गया है। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।