बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र निवासी युवती को उसका प्रेमी अपने साथ भगाकर ले गया। परिजनों ने थाने में पुलिस को शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मामला सोमवार का है। युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि बुलंदशहर नगर के बीसा कॉलोनी निवासी नुएज उनकी 25 वर्षीय युवती को भगाकर ले गया जिसके बाद वह थाने पहुँचे और आरोपी नुएज व उसके दोस्त सुधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।