बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वरा के रहने वाले 13 वर्षीय खुशविन्द में कुत्ते के काटने के 19 दिन बाद रेबीज के लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद परिजन किशोर को पीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दें कि अगौता क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वरा निवासी 13 वर्षीय खुशविन्द के पिता भोलू सिंह ने बताया कि नौ फरवरी को वह घर के बाहर लगे नल पर अपनी भैंस को नहला रहा था। इस दौरान उनके बेटे को कुत्ते ने काट लिया था। 10 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगौता पर ले जाकर एआरवी लगाई थी। इसके बाद 17 फरवरी को दूसरे डोज दी गई थी। तीसरी डोज नहीं लगवा सके। 10 मार्च को एआरवी की चौथी डोज लगवानी थी। लेकिन शुक्रवार की रात उनका बेटा खाना खाने के बाद पानी को जीभ से चाटने लगा और पानी देखकर डरने लगा।इसके बाद परिजन किशोर को अगौता पीएचसी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।