बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): गर्मियों की छुट्टियों में उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब जल्द ही बुलंदशहर डिपो से उत्तराखंड के लिए चलने वाली रोडवेज बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। परिवहन विभाग ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है, जिससे न केवल सफर सुगम होगा बल्कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। आपको बता दें कि फिलहाल डिपो से हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी के लिए सुबह के वक्त केवल चार रोडवेज बसें संचालित होती हैं। बाकी समय यात्रियों को दूसरे डिपो की बसों पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में छुट्टियों और तीर्थयात्रा के मौसम में बसों की भारी किल्लत हो जाती थी। बुलंदशहर डिपो में फिलहाल यूपी रोडवेज और अनुबंध की लगभग 100 बसें संचालित हैं, जो दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान समेत अन्य जिलों के लिए सेवाएं देती हैं। बुलंदशहर डिपो एआरएम परमानंद के अनुसार, यात्रियों की लगातार मिल रही मांग को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन की योजना तैयार कर ली गई है। अब यात्रियों को न बस की चिंता होगी और न ही सफर में देरी की। परिवहन निगम का यह कदम निश्चित रूप से आमजन को राहत देगा और भीड़भाड़ वाले मौसम में यात्रा को आसान बनाएगा।