बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुन उनकी समस्याओं का निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। चोला थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्रुति ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही संबंधित शिकायतों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाने के निर्देश दिए। चोला थाने के साथ-साथ, बुलंदशहर, गुलावठी, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद, अनूपशहर, स्याना समेत अन्य थानों में फरियादियों की फरियाद सुनी गई और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों का जोर है कि समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ समस्या का निस्तारण हो।
थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं
RELATED ARTICLES