बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाले एक युवती का राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक जितेंद्र कुमार ने फोटो व वीडियो बनाए और मंगेतर को भेजकर युवती की शादी तुड़वा दी। युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज अरनिया खुर्जा की छात्रा है। कॉलेज में जितेंद्र कुमार पुत्र मलखान सिंह पढ़ाते हैं। छात्रा उनसे कॉलेज के बाद ट्यूशन भी पढ़ती है। आरोपी शिक्षक जितेंद्र ने युवती की फोटो व वीडियो बना ली। युवती की शादी जनपद इटावा के एक युवक से तय हुई थी। शादी को लेकर युवती काफी खुश थी, लेकिन जैसे ही आरोपी शिक्षक को मामले की जानकारी हुई तो उसने युवती के मंगेतर को फोटो वह वीडियो भेज दी जिसके बाद मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि 19 मार्च 2025 को जब छात्रा बीए की परीक्षा देने जा रही थी तो रास्ते में आरोपी जितेंद्र ने रोका और शिकायत करने पर बरबाद करने की धमकी दी जिससे महिला डिप्रेशन में है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी शिक्षक जितेंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आशिक शिक्षक ने की घिनौनी हरकत, छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो मंगेतर को भेज तुड़वाया रिश्ता
RELATED ARTICLES