बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में स्कूल की मनमानी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस जिलाअध्यक्ष जिया-उर्र-रहमान ने कहा कि स्कूलों ने महंगा कोर्स और अभिभावकों को यूनिफॉर्म आदि खरीदने के लिए एक दुकान निर्धारित कर रखी है वहीं स्कूलों में फीस भी बढ़ा दी गई है जो गलत है। इसके साथ ही भाजपा सरकार से गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने के लिए टैक्स कम करने की मांग की। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मलका पार्क से कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES