बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में चांदपुर फाटक के निकट एक ज्वेलर्स की दुकान को सोमवार की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान दुकान में रखी दस हजार रुपए की नकदी व लाखों के आभूषण चोर चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लगे सीसीटीवी कैमरे को जांचा और मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर के रहने वाले विजय कुमार वर्मा ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके नगर के चांदपुर फाटक के पास ही बालाजी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रोज की तरह वह सोमवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। जब वह मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ था। इसके बाद वह अंदर दाखिल हुए तो देखा कि गल्ले में रखे दस हजार रुपए नकद व चांदी के आभूषण गायब थे। जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि पीड़ित में थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।