बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने शनिवार को तीन शातिर चोरों को नॉर्मल स्कूल के खंडहर के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को चोरी की एक बैटरी, एक अवैध छुरी व 2390 रुपए नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जतिन पुत्र निवासी ग्राम सालेपुर थाना दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुधनगर, अमर पुत्र बनवारी व अरशद पुत्र सलाउद्दीन निवासी गांव तिलबेगमपुर थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं वहीं अमन और अरशद पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।