बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को एक ट्रॉली, एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करन कुमार पुत्र यादराम निवासी मोहल्ला सुल्तान नगर थाना गजरौला जनपद अमरोहा, अभिषेक पुत्र सोमपाल निवासी गांव चकनवाला थाना गजरौला जनपद अमरोहा, राजा पुत्र दानवीर सिंह निवासी गांव जैनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात की पुलिस ने बुद्धवार की तड़के स्याना अड्डे के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को एक ट्रॉली, एक बाइक व दो तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बता दे कि आरोपियों ने 10 मार्च 2025 की देत रात में जैनपुर अंडरपास से एक ट्रेकटर-ट्रॉली चोरी करने की घटना कारित की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।