बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव निवासी महिला से हापुड़ निवासी एक युवक ने उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत बताते हुए धोखाधड़ी से विवाह कर लिया। इसके साथ ही पति ने एक युवती से पहली शादी की बात स्वीकार की। महिला ने थाने में तहरीर देते हुए पति समेत ससुरालवासियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि महिला ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि दिसंबर वर्ष 2023 में उनकी शादी जिला हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी से पहले पति ने खुद को उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत बताया था, लेकिन बाद में उपनिरीक्षक न होने का पता चला। बीते दिनों पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी पर कानपुर की एक युवती ने पीड़िता के पति के साथ अपनी फोटो शेयर की और बताया कि वह उसकी पहली पत्नी है और उन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर रखी है। उसे महिला ने दूसरी शादी करने के आरोप में केस दर्ज करने की धमकी दी। जब पीड़िता ने पति और ससुरालीजनों से पूछा तो उन्होंने उस युवती से शादी करने की बात स्वीकार की। इसके साथ ही ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इसके बाद महिला थाने पहुंची और आरोपी पति, ससुर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धोखाधड़ी से हापुड़ निवासी युवक ने की दूसरी शादी, पति व ससुर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES