बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को अगले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में गर्मी और लू. (हीटवेव) को लेकर चेतावनी जारी की है। अगले 4-5 दिनों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाच, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में उष्ण लहर यानी सामान्य से अधिक गर्मी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से हीट वेव चलने की आशंका है। हालांकि, पूर्वोत्तर भारत में मौसम बिल्कुल विपरीत रहेगा और गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सोमवार से बुधवार तक कई स्थानों पर उष्ण लहर चलने की आशंका जताई है। पश्चिमी यूपी में सोमवार से हीट वेव की शुरुआत होगी और तीन दिनों तक इसका असर रहेगा। इसके बाद आंधी-पानी से एक-दो दिन राहत की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और मंगलवार से गुरुवार तक 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।