बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार महिलाओं को जन्म से लेकर जीवन के हर पड़ाव में उनकी आत्मनिर्भरता एवं खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सुरक्षित मातृत्व, नि:शुल्क टीकाकरण, स्नातक तक नि:शुल्क शिक्षा, सरकारी नौकरियों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व, मुफ्त गैस कनेक्शन एवं इज्जतघर (शौचालय) की सुविधा से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया हैं। पीएम आवास योजना, पीएम स्वामित्व योजना में महिलाओं को मालिकाना हक दिया गया हैं। महिलाओं व किशोरियों के प्रति होने वाली हिंसा के विरुद्ध सुरक्षा तंत्र को सुद्दढ़ किया गया हैं। मिशन शक्ति अभियान से जुड़कर महिलाएं स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ रही है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में 2.75 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया हैं। मिशन के बुलंदशहर की एक लाभान्वित महिला परवीन ने प्रदेश सरकार के इश्तहार पर स्थान पाया हैं। महिला का कहना है कि घर में शौचालय बनने से खुले में शौच करने से मुक्ति मिल गई हैं। इसके बाद मेरे परिवार का जीवन बदल गया। सरकार की योजना से यह सब सम्भव हो पाया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुलंदशहर के एक परिवार का जीवन बदला
RELATED ARTICLES