बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के देहात क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक ट्रक को रोका गया। ट्रक पशुओं के अवशेषों से भरा था। ट्रक रोकने वालों को संदेह हुआ कि इसमें प्रतिबंधित पशु के अवशेष हैं। इसके बाद उन्होंने ट्रक चालक को जमकर पीटा और ट्रक में तोड़फोड़ भी की थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके साथ अभद्रता भी की गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा तो असलियत सामने आई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि इस घटना में टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए अवशेषों को भेजा तो पता चला कि यह भैंस वंशीय पशुओं के अवशेष हैं। यह ट्रक अलीगढ़ से हापुड़ जा रहा था। ऐसे में ट्रक रोक कर चालक के साथ मारपीट करने वाले करीब आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में सारे कागजात भी पूरे थे।