बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के ईदगाह के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवकों के साथ बाइक सवारों युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने छह नामजद आरोपियों समेत चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि नगर के मोहल्ला गद्दीवाड़ा के रहने वाले आस मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की शाम उनका पुत्र साहिल अपने दोस्तों के साथ ईदगाह के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहा था इसी दौरान मोहल्ला आजाद नगर सलेमपुर रोड निवासी जाकिर, शाकिर बाइक लेकर वहां पहुंच गए और मैदान में बाइक से हुड़दंग करने लगे। विरोध करने पर बाइक सवारों युवकों ने अभद्रता की। इतना ही नहीं क्रिकेट खेल रहे युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की जिसमें चार युवक घायल हो गए। इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद सभी छह आरोपियों समेत चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।