बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी की पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 76 एटीएम कार्ड, 51 हजार रुपए नकद व घटना में एक दो पहिया वाहन बरामद हुआ है। आपको बता दें कि सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि 16 जनवरी को एक अभियुक्त ने तहरीर देते हुए बताया था कि वह एटीएम पर गया था। वहां एक व्यक्ति द्वारा उसका डेबिट कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर 50 हजार रुपए निकाल लिए है। इस संबंध में थाना गुलावठी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 76 एटीएम कार्ड, 51 हजार रुपए नकद व घटना में एक दो पहिया वाहन बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप कुमार पुत्र सीताराम सिंह निवासी गांव जसरूपनगर थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ है। वर्तमान पता- मोहल्ला आदर्शनगर मोदीनगर रोड थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ है व उमेश कुमार कठेरिया पुत्र मलखान सिंह निवासी मोहल्ला प्रिंस नगर मैल रोस बाईपास अलीगढ़ थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़ है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सीधे-साधे लोगों से धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।