बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के सिकंदराबाद रोड स्थित भमरा कट के पास पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पशुओं के अवशेषों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से दो छुरी भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि मामला रविवार का बताया जा रहा है जब गुलावठी थाने की पुलिस सिकंदराबाद रोड स्थित भमरा कट के पास चैकिंग कर रही थी तभी एक टेंपो से पशुओं के अवशेष बरामद किए। आरोपियों के पास से दो छुरी भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान 20 वर्षीय सनी मोहम्मद निवासी मीरपुर, अरनियां बुलंदशहर तथा थाना गुलावठी के मोहल्ला पीर खां 21 वर्षीय निवासी सलमान के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।