बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र में स्थित वार्ड 24 में धार्मिक ग्रंथ को जलाने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने सभासद की तहरीर के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया अब डीएम ने धार्मिक ग्रंथ जलाने व अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी इमरान को NSA में निरुद्ध किया है। आपको बता दें कि मामला सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। शिकारपुर के वार्ड 24 के सभासद शाहिद ने कोतवाली में आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि मोहल्ला गंजसादात के रहने वाले इमरान ने एक सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की थी। वायरल वीडियो में आरोपी इमरान ने धार्मिक ग्रंथ को जलाया और इस्लाम धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी भी की। इससे इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों में रोष व्याप्त है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा- 192, 299, 302 और 353 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके साथ ही डीएम और एसएसपी से मुस्लिम संगठन ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद डीएम ने अब धार्मिक ग्रंथ जलाने व अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी को NSA निरुद्ध किया है।