बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र में डीपीएस कैंपस यमुनापुरम के रहने वाले युवक के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी हुई थी। पुलिस ने अथक परिश्रम करते हुए पीड़ित के ठगी के रुपए शनिवार को वापस कराए। आपको बता दें कि मामला 8 जनवरी 2025 का है। जब ठगों ने पीड़ित को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कहा। इसके बाद पीड़ित उनके झांसे में आ गया और दो लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए। युवक ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। थाना कोतवाली देहात साइबर हेल्प डेस्क द्वारा अथक परिश्रम करते हुए शनिवार को आवेदक के दो लाख रुपए वापस कराए जिसके बाद पीड़ित ने थाना देहात पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।