बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोपेड सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आपको बता दें कि तीनों युवक मोपेड में सवार होकर गांव बिरौली में खोटा त्यौहार मनाने गए थे। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही वह गांव लोधई के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार 50 वर्षीय व 45 वर्षीय सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड सवार दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
RELATED ARTICLES