बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): दिल्ली से कार में सवार होकर जिला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के यमुनापुरम लौट रहे युवकों के साथ कुछ लोगों ककोड़ तिराहे के पास रोककर मारपीट की। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि बुलंदशहर के यमुनापुरम निवासी अधिराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने छोटे भाई यशराज के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से लौट रहे थे जैसे ही वह ककोड़ तिराहे के पास पहुंचे तो चार-पांच युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया और उन्हें बेरहमी से पीटा। इस दौरान आरोपियों ने उनकी जेब में रखे चार हजार रुपए निकाले और सोने की चेन भी छीन ली। आसपास मौजूद लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार को ओवरटेक करके दो भाइयों को पीटा, चार हजार रुपए व सोने की चेन छीनी
RELATED ARTICLES