बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र की अलीगढ़ रोड पर एक ट्रक ने बीती रात बिजली के खंभे और खोखो में टक्कर मार दी। ट्रक खोखो को तोड़ता हुआ कब्रिस्तान में घुस गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान लोगों का लाखों का नुकसान हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सोमवार की रात का है जब अलीगढ़ रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहुंचा जहां बिजली के खंभे और खोखो को टक्कर मार कर कब्रिस्तान में जा घुसा। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। जब मंगलवार की सुबह लोग मौके पर पहुंचे तो टूटा सामान देख उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों लोगों का लाखों का नुकसान हो गया।