बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण, जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जेल में बंद महिला, पुरुष बन्दियों हेतु जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए महिला बन्दियों से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं/सुविधाओं की जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को खाने की चीजें भी दी गई। पुरुष बैरक का निरीक्षण करते हुए ऐसे बंदियों से भी जानकारी ली गई जिनके मुकदमों में पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है अथवा उनकी सुनवाई संबंधी कोई तिथि नियत नहीं हो पा रही है। कैंटीन का भी निरीक्षण करते हुए उपलब्ध सामान एवं बंदियों के द्वारा कितनी मात्रा अथवा संख्या में सामान खरीदा जा सकता है उसके बारे में भी जानकारी ली गई।
जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया
RELATED ARTICLES