बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव ईब्राहिमपुर जुनैदपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि गांव ईब्राहिमपुर जुनैदपुर उर्फ मौजपुर के रहने वाले अशोक ने बताया कि गांव के बाहर मैदान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित हैं। प्रतिमा के चारों ओर मैदान है। जहां बच्चे खेलने आते हैं। सोमवार की सुबह जब बच्चे खेलने आए तो उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को देखा तो वह कई जगह से क्षतिग्रस्त नजर आई। बच्चों ने मामले से ग्रामीणों को अवगत कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि प्रतिमा पर पत्थर या किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। प्रतिमा के चेहरे पर काफी निशान है। उसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।