बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद बुलंदशहर की पुलिस आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह, उपजिलाधिकारी सिकंदराबाद व आबकारी टीम के साथ सोमवार को शराब की दुकान पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने रजिस्टर आदि चेक किए और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।